विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को 10 मिनट लेट होने पर लगाई थी फटकार

मुंबई

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 AD' के रुप में एक हजार करोड़ी फिल्म दी, और वह पांच दशक से भी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में शायद ही कभी ऐसी कोई गलती की होगी, जब उन्हें डांट पड़ी होगी। वह फिल्म के सेट पर भी समय से पहुंचते थे। लेकिन एक बार फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा उन पर सरेआम बरस गए और सजा दे दी। वजह यह थी कि अमिताभ बच्चन सेट पर 10 मिनट लेट आए थे।

ये भी पढ़ें :  करीना कपूर के इंटेंस लुक के साथ 'द बकिंघम मर्डर्स' का नया पोस्टर रिलीज़

यह फिल्म 'एकलव्य' का किस्सा है, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। हाल ही 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में विक्रांत मैसी IPS मनोज कुमार शर्मा के साथ पहुंचे थे। विक्रांत ने विधु विनोद की फिल्म '12वीं फेल' में मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले किया था। अमिताभ ने विक्रांत मैसी को विधु विनोद चोपड़ा संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया।

ये भी पढ़ें :  समुद्रिका शास्त्र के अनुसार आपकी आंखों का आकार बता सकता है आपका चरित्र

अमिताभ ने बताया क्या हुआ था
अमिताभ ने कहा कि विधु एक टफ टास्क मास्टर थे और उन्हें डांटा भी था। अमिताभ बच्चन ने बताया, 'एक बार हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और रात बहुत हो गई। हमने लगभग 3 बजे पैकअप किया। पैकअप करने के बाद उन्होंने मुझे अगले दिन सुबह 6 बजे सेट पर आने के लिए कहा।'

ये भी पढ़ें :  सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट से कहा, 'इमरजेंसी' फिल्म केवल कट्स के साथ ही हो सकती है रिलीज़

10 मिनट पहुंचे लेट तो पड़ी थी फटकार
अमिताभ ने आगे कहा, 'मुझे आश्चर्य हुआ और मैंने उनसे कहा, 'क्या तुम पागल हो? इतनी देर रात पैकअप के बाद तुम चाहते हो कि मैं सुबह जल्दी आ जाऊं? लेकिन मैं फिर भी अगली सुबह 6:10 बजे सेट पर पहुंच गया। उन्होंने पूरे क्रू के सामने मुझे डांटा और कहा कि आप 10 मिनट लेट हैं।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment