29 मार्च को मशहूर रैपर हनी सिंह जयपुर में शो के वीआईपी टिकट्स लगभग खत्म

जयपुर

मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह 29 मार्च को जयपुर में अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। यह कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा, जहां फैंस को उनके सुपरहिट गाने 'ब्राउन रंग', 'डोप सोप', 'लुंगी डांस' और 'लव डोज' जैसे ट्रैक सुनने को मिलेंगे। इससे पहले हनी सिंह मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में हाउसफुल शोज कर चुके हैं।

वीआईपी टिकट हुए खत्म
इस ग्रैंड इवेंट के टिकट 2,499 से लेकर 2 लाख तक के हैं। पहले फेज में 1,500 के टिकट लॉन्च किए गए थे, जो कुछ मिनटों में ही खत्म हो गए। दूसरे फेज में 2,000 से टिकट की बिक्री शुरू हुई, जो कुछ दिन तक चली। फिलहाल तीसरे फेज के कुछ टिकट ही बचे हैं, जबकि वीआईपी लाउंज के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-टोंक में जलती बोलेरो के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने तोड़फोड़ और किया हंगामा

भव्य स्टेज और शानदार विजुअल्स
'मिलियनेयर इंडिया टूर' को इंटरनेशनल लेवल पर डिजाइन किया गया है, जिसमें शानदार स्टेज, हाई-क्वालिटी लाइटिंग, जबरदस्त साउंड और स्पेशल म्यूजिक बैंड का अनुभव मिलेगा। शो की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी, जबकि इससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस भी रखी गई है।

शाम 6 बजे से गेट ओपन होंगे लेकिन 16 साल से कम उम्र के बच्चों को इस इवेंट में एंट्री नहीं मिलेगी। दर्शकों को फोटो आईडी साथ लानी होगी और वेन्यू में सिक्योरिटी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी, ताकि कोई गलत चीज अंदर न ले जा सके।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-राज्यपाल बागडे पहुंचे विप्र फाउंडेशन के अधिवेशन में, 'विप्र समाज नहीं, भारत की संस्कृति का आधार है'

जेईसीसी में इससे पहले आईफा अवॉर्ड्स, दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे बड़े इवेंट हो चुके हैं। अब हनी सिंह का यह ग्रैंड शो जयपुर के म्यूजिक लवर्स के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment