विस अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह नगर निगम चुनाव में पहुंचे राजनांदगाँव

विस अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह नगर निगम चुनाव में पहुंचे राजनांदगाँव

भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव के नामांकन रैली में शामिल हुए डॉ रमन सिंह, सभा को किया संबोधित

विधानसभा और लोकसभा के बाद नगर निगम चुनाव में नांदगांव मे तीसरी बार कमल खिलेगा : डॉ रमन सिंह

राजनांदगांव
आज विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह जी नगर निगम चुनाव के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव की नामांकन रैली में शामिल हुए और नामांकन दाखिल करने के दौरान साथ पहुँचे।

ये भी पढ़ें :  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता

इस अवसर पर विस अध्यक्ष जी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इसके साथ ही डॉ. रमन सिंह जी भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के पूर्व सांसद एवं महापौर प्रत्याशी श्री मधुसूदन यादव जी के नामांकन में शामिल रहे। इस दौरान नांदगांव की सड़कों पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की विशाल उपस्थिति ने भाजपा के प्रति जनता के अपार समर्थन को स्पष्ट रूप से दर्शाया।

ये भी पढ़ें :  महासमुंद : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी महापौर प्रत्याशी श्री मधुसूदन यादव जी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां श्री यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल जी, राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय जी, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत जी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले के चौथे दिन AUS की लीड 333 रनों की, लायन-बोलैंड ने किया नाक में दम

इस मौके पर विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने जनता से अपील की है कि वे विकास और सुशासन की निरंतरता बनाए रखने के लिए भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री मधुसूदन यादव जी एवं समस्त भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद एवं समर्थन दें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment