वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने चांसलर के 86वें जन्मदिन पर यूनिवर्सल हायर एजुकेशन ट्रस्ट को 10 लाख किए दान

भोपाल

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय को वीआईटी विश्वविद्यालय के सम्मानित चांसलर के 86वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में यूनिवर्सल हायर एजुकेशन ट्रस्ट (यूएचईटी) को 10 लाख रुपए के महत्वपूर्ण दान की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। जन्मदिन समारोह कार्यक्रम में  माननीय चांसलर डॉ. जी विश्वनाथन को  वाईस प्रेसिडेंट, शंकर विश्वनाथन , असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट  सुश्री कदम्बरी एस. विश्वनाथन और ट्रस्टी श्रीमती रमनी बालासुंदरम की उपस्थिति में चेक प्रदान किया गया। यह योगदान शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाने और यूएचईटी द्वारा समर्थित छात्रों और समुदायों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के प्रति संस्थान के समर्पण को रेखांकित करता है। इस तरह की पहल हमेशा वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय की पहचान रही है, जो शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, समावेशिता और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रभावशाली परियोजनाएं चलाती है।

विश्वविद्यालय ने चांसलर डॉ. जी विश्वनाथन ,एक दूरदर्शी नेता और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, ने हमेशा विश्व स्तरीय शिक्षा के साथ युवा दिमागों को सशक्त बनाने का समर्थन किया है। उनके जन्मदिन पर किया गया यह दान, शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य बनाने के लिए उनके आजीवन समर्पण का एक प्रमाण है। यह धनराशि यूएचईटी को परिवर्तनकारी कार्यक्रमों का नेतृत्व करने, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और शिक्षा परिदृश्य में सार्थक बदलाव लाने वाली पहलों को लागू करने में सक्षम बनाएगी।

ये भी पढ़ें :  रीवा में 15 एकड़ में बनेगा संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य परिसर: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

इस अवसर पर बोलते हुए, कुलाधिपति ने इस भाव के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और एक स्थायी और समावेशी शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय कुलाधिपति को उनके 86वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है और समाज के उत्थान और भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने वाली ऐसी प्रभावशाली पहलों को जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment