भारत में Vivo ने Apple की निकाली हवा, Samsung दे रहा टक्कर

नई दिल्ली

भारत की स्मार्टफोन मार्केट काफी बड़ी है। यही वजह है कि हर कंपनी भारत की मार्केट में एंट्री करना चाहती है। कॉम्पिटिशन की वजह से हर कंपनी का फोकस होता है कि वह भारतीय मार्केट पर आगे नजर आए। ET की रिपोर्ट बताती है कि भारत में स्मार्टफोन मार्केट हर साल करीब 1% तक बढ़ रही है। जबकि रेवेन्यू में हर साल 9% की उछाल आती है। 5G और AI स्मार्टफोन की डिमांड की वजह से यूजर्स फोन अपग्रेड भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  सोमवती अमावस्या पर भूल कर भी न करें ये गलतियां

Vivo ने मारी बाजी
Vivo ने साल 2024 में भारी छलांग लगाई है। कंपनी का वॉल्यूम शेयर 19% तक पहुंच गया है। जबकि 2023 में Vivo का वॉल्यूम शेयर 17% तक था। Xiaomi दूसरे स्थान पर नजर आता है। क्योंकि कंपनी के शेयर (17%) में कोई बदलाव नजर नहीं आता है। सैमसंग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। 2023 में सैमसंग का शेयर 18% था जो 2024 में 16% हो गया है। Oppo इसमें चौथे स्थान पर जबकि Realme पांचवे स्थान पर नजर आता है। ओप्पो का शेयर 15 प्रतिशत जबकि रियलमी का शेयर 11% प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें :  Samsung ला रहा नया फोन Galaxy XCover 7 Pro, चेक करें लीक स्पेसिफिकेशन्स

Vivo हर जगह आगे नजर आया
दिसंबर तिमाही के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो समझ आता है कि Vivo यहां पर भी आगे था। Vivo का शेयर 20% था। Xiaomi 16%, Samsung 15%, Oppo 14% और Apple 11% शेयर के साथ काफी आगे नजर आता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो टॉप 5 में ज्यादातर कंपनियां चीन की ही नजर आती हैं। इन सबके बीच साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ही नजर आती है जो इन्हें टक्कर दे रही है। भारतीय मार्केट में यूजर्स की पहली पसंद भी यही फोन बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :  मेथी खाकर वजन घटाएं, बाल चमकाएं...

Apple की उछाल
Apple के लिए साल 2024 भी काफी खास रहा है क्योंकि इस साल कंपनी की रैंकिंग में उछाल देखी गई थी। चौथी तिमाही में कंपनी ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली थी। ऐसे में ऐपल के लिए भी भारतीय मार्केट खास साबित हुई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment