5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली

Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo Y300 5G को लॉन्च किया जाएगा। फोन को भारत में 21 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। Vivo Y300 5G स्मार्टफोन को 21 नवंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन होगा, जो कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस होगा।

ये भी पढ़ें :  जाने-माने फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने अपने ही ड्राइवर पर हमला कर दिया, हुई FIR दर्ज

ऑरा रिंग लाइट का मिलेगा सपोर्ट
वीवो की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। इसे लेकर कंपनी ने एक इमेज जारी की है, जिससे साफ होता है कि Vivo Y300 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को फ्लैटच रियर पैनल में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही ऑरा रिंग लाइट का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एमरॉल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

ये भी पढ़ें :  काजल त्रिपाठी और करिश्मा कक्कड़ का होली गीत 'लहंगवा कइला लाल' रिलीज

Vivo Y300 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y300 स्मार्टफोन में एक 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दी जाएगी। अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो फोन में एक 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही फ्रंट में 8MP वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। वही फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन IP64 रेटिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इससे फोन पानी और धूल में जल्दी खराब नहीं होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment