जुबानी जंग : CM भूपेश के पूर्व CM रमन पर दिये बयान पर सियासी पारा उफान पर…GS मिश्रा ने लिखा-‘‘शिशुपाल’ ‘कुरहा’ होगे हे…’

नेहा शर्मा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 17 जनवरी, 2023

 

छत्तीसगढ़ में समय-समय पर बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार देखने को मिलती है।

 

 

 

हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार के मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर कटाक्ष किया।

 

 

रायपुर के हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को लेकर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उन्हें तरजीह नहीं मिल पाती है, जिसका बड़ा अफसोस होता है।

ये भी पढ़ें :  होली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया तोहफा : पहली बार नक्सल मोर्चे पर तैनात 77 जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

 

 

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टर रमन सिंह पर कई कटाक्ष किए हैं।

 

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कटाक्ष किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी नेता जी एस मिश्रा ने लिखा है ‘राजनैतिक मर्यादा में नित नये निम्नता के कीर्तिमान रचते @bhupeshbaghel की अशोभनीय भाषा शैली से राज्य का हर व्यक्ति परिचित है।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा परिवर्तन यात्रा का दूसरा दिन, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून के समर्थन में किया रोड शो

 

15 वर्षों में @drramansingh ने छत्तीसगढ़ को एक उभरते राज्य की पहचान दी, और सिर्फ़ 4 वर्षों में राज्य का बेड़ा गर्क करनेवाले ये ‘शिशुपाल’ ‘कुरहा’ होगे हे।’

 

 

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएगा। प्रदेश की राजनीति बयानबाजी को लेकर और भी तेज होती नजर आएगी।

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment