नेहा शर्मा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 17 जनवरी, 2023
छत्तीसगढ़ में समय-समय पर बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार देखने को मिलती है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार के मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर कटाक्ष किया।
रायपुर के हेलीपैड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को लेकर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उन्हें तरजीह नहीं मिल पाती है, जिसका बड़ा अफसोस होता है।
राजनैतिक मर्यादा में नित नये निम्नता के कीर्तिमान रचते @bhupeshbaghel की अशोभनीय भाषा शैली से राज्य का हर व्यक्ति परिचित है।
15 वर्षों में @drramansingh ने छत्तीसगढ़ को एक उभरते राज्य की पहचान दी, और सिर्फ़ 4 वर्षों में राज्य का बेड़ा गर्क करनेवाले ये ‘शिशुपाल’ ‘कुरहा’ होगे हे। pic.twitter.com/hChFW30GMO
— Ganesh Shankar Mishra, IAS Retd. (@gsmishraCG) January 17, 2023
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉक्टर रमन सिंह पर कई कटाक्ष किए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कटाक्ष किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी नेता जी एस मिश्रा ने लिखा है ‘राजनैतिक मर्यादा में नित नये निम्नता के कीर्तिमान रचते @bhupeshbaghel की अशोभनीय भाषा शैली से राज्य का हर व्यक्ति परिचित है।
15 वर्षों में @drramansingh ने छत्तीसगढ़ को एक उभरते राज्य की पहचान दी, और सिर्फ़ 4 वर्षों में राज्य का बेड़ा गर्क करनेवाले ये ‘शिशुपाल’ ‘कुरहा’ होगे हे।’
ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएगा। प्रदेश की राजनीति बयानबाजी को लेकर और भी तेज होती नजर आएगी।