उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, कबीरधाम, 01 सितंबर 2024
छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कवर्धा में शनिवार की देर रात पुलिस ने अचानक सड़क पर यातायात पुलिस के साथ लापरवाहीपूर्वक गाड़ियाँ चलाने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान आधे ही घंटे में शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करने वाले 30 से ज़्यादा मामले दर्ज हुए। महज़ आधे घंटे के भीतर इस तरह का आँकड़ा निश्चित रुप से डर पैदा करने के साथ लोगों की ग़ैरज़िम्मेदारी का नमूना प्रस्तुत करता है। कार्यवाही करने वाले ज़िले के पुलिस कप्तान आईपीएस अभिषेक पल्लव ने इस दौरान कवर्धा पुलिस की ऑफ़िशियल सोशल मीडिया व्हाट्सग्रुप में अपना दर्द साझा करते हुए आम लोगों से नैतिक सवाल किया है।
कबीरधाम पुलिस के व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में कार्यवाही की जानकारी देते हुए आईपीएस अभिषेक पल्लव ने जो लिखा है, हम उसका भाषान्तरण कर रहे हैं, उन्होंने लिखा है-
रात 11:15 बजे से 11:45 बजे तक आधे घंटे के अंदर शराब पीकर गाड़ी चलाने के 30 से ज्यादा मामले दर्ज
यदि हम शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे, तो हम सड़कों को सुरक्षित कैसे बना सकते हैं??? हम अपना जीवन और दूसरोंका जीवन खतरे में डालते हैं।
इससे पहले राजनांदगाँव कवर्धा बाईपास में भी पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही चर्चा में थी।
आज दिन की कार्यवाही का वीडियो-
[…] देखें Video : मात्र आधे घंटे के भीतर शराब प… […]