देखें Video..कलेक्टर कांफ्रेंस के बाद CM साय बोले-‘अच्छा काम करेंगे, तो पुरस्कृत किया जाएगा और गलत काम करेंगे तो..’

न्यूज़ डेस्क, रायपुर

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर कांफ्रेंस ली, ये कांफ्रेंस अब से कुछ देर पहले ख़त्म हो गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर,कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ की बैठक ली। साढ़े 7 घंटे तक चली इस बैठक के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘सरकारें समय समय पर अपने कामों की समीक्षा करती है। दो दिन का कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस का आयोजन हुआ है। आज पहला दिन था। विभागवार बहुत अच्छे से समीक्षा हुई है।

ये भी पढ़ें :  Bijapur Naxal Attack : बीजापुर में पुलिस और नक्‍सलियों में मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

 

सुनिये CM की बाइट-

 

उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में सरकार की योजनाओं के संबंध में क्या-क्या किए है इसकी जानकारी विस्तार से दी है। सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम उन्होने किया है फिर भी हम संतुष्ट नहीं है आगे और करना है। सबको आगाह और निवेदन किया है कि सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाएं।

 

उन्होंने कहा कि कल एसपी आयेंगे प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करेंगे, तो पुरस्कृत किया जाएगा और गलत काम करेंगे तो उनको दंडित भी किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment