एमपी की रूपा नदी में उफान, बड़वानी के राजपुर में घरों में घुसा पानी, कारें बहीं

बड़वानी
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। राजपुर और ओझर में रूपा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। नदी के उफान में चार वाहन बह गए, जबकि कई बस्तियां पानी में डूब गईं। हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें :  जीआईएस-भोपाल से मध्यप्रदेश बन रहा हेल्थकेयर, फार्मा और मेडिकल डिवाइसेज में निवेश का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजपुर में पानी से घिरा नगर
शनिवार तड़के करीब सुबह 4 बजे तेज बारिश के कारण रूपा नदी उफान पर आ गई। पानी तटीय इलाकों में घुस गया, जिससे मकानों और दुकानों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। नगर परिषद और पशु बाजार पूरी तरह जलमग्न दिखाई दिए। वार्ड क्रमांक 9 (कुम्हार मोहल्ला) में घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण लोग अपनी जरूरी वस्तुएं और सामान सुरक्षित करने में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें :  ब्लड कैंसर से पीड़ित गर्भवती ने बिना ऑपरेशन के जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

बिजली आपूर्ति बंद
तेज पानी के कारण लगभग 20 ट्रांसफार्मर डूब गए। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आपूर्ति बहाल की जा सके।

ओझर और बालसमुंद भी प्रभावित
उधर, ओझर और बालसमुंद में भी पानी बस्तियों में घुस गया है। स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment