डब्ल्यूबीबीएल-11: मेलबर्न रेनेगेड्स को बड़ा झटका, इस सीजन नहीं खेलेंगी स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज

मेलबर्न
मेलबर्न रेनेगेड्स की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज कंधे की चोट के चलते विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) सीजन का 11वां सीजन नहीं खेलेंगी। क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। मैथ्यूज को डब्ल्यूबीबीएल ओवरसीज प्लेयर ड्राफ्ट से पहले रेनेगेड्स ने प्री-साइन किया था। वह अपने चौथे सीजन के लिए तैयार थीं, लेकिन वेस्टइंडीज की हालिया वनडे सीरीज में कंधे की चोट के कारण उनका डब्ल्यूबीबीएल में खेलना नामुमकिन हो गया है।

दुनिया की शीर्ष रैंकिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर मैथ्यूज को टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा है, क्योंकि अब वह अपने चोटिल कंधे की सर्जरी कराएंगी। हालांकि, सर्जरी से पहले वह वेस्टइंडीज की कप्तानी करने के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलेंगी। मैथ्यूज को गुरुवार के बिग बैश ड्राफ्ट में रेनेगेड्स ने चुनना था, लेकिन अब क्लब के पास तीनों ओवरसीज स्लॉट खाली हैं, जिन्हें ड्राफ्ट में भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें :  युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में अलग ही रंग में नजर आए, 31 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, “यह साफ तौर पर निराशाजनक है कि हेले इस सीजन में हमारे साथ नहीं होंगी। उन्होंने न सिर्फ अपने प्रदर्शन से, बल्कि अपनी लीडरशिप और प्रोफेशनल रवैये से भी टीम में अहम योगदान दिया है। रेनेगेड्स और हेले के बीच एक गहरा नाता है, जो आगे भी जारी रहेगा। हेले इस क्लब को बहुत पसंद करती हैं। हम भी इस साल उन्हें टीम में न पाकर उतने ही निराश हैं।”

ये भी पढ़ें :  चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने CSK vs RR मैच के बाद एमएस धोनी पर अपनी भड़ास निकाली

मैथ्यूज की अनुपस्थिति क्लब के लिए एक बड़ा झटका है। मैथ्यूज ने पिछले सीजन टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मैथ्यूज ने डब्ल्यूबीबीएल-10 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें 130.6 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए और 14 विकेट लिए थे।

हेली मैथ्यूज के इंटरनेशनल करियर को देखें, साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत करने वाली दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अब तक 99 वनडे मुकाबलों में 33.79 की औसत के साथ 3075 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 125 शिकार किए हैं।

ये भी पढ़ें :  आज से शुरू होगा एशिया कप का महा संग्राम, भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी करोड़ों फैन्स की निगाहें

हेली मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज के लिए 109 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें 28 की औसत के साथ 2828 रन जुटाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक और 17 अर्धशतक हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 111 विकेट हैं।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment