वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

दांबुला
 वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाजों ब्रैडन किंग (63) तथा एविन लुइस (50) के शानदार अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से रविवार को श्रीलंका को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हरा दिया हैं। श्रीलंका के 179 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की।

दसवें ओवर में पतिराना ने एविन लुइस (50) को विक्रमसिंघे के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। अगले ही ओवर में हसरंगा ने नये बल्लेबाज शे होप को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। होप केवल सात रन बना पाए। 12वें की चौथी गेंद पर कामिंडु ने ब्रैडन किंग (63) को कुसल के हाथों कैच आउट करा श्रीलंका को तीसरी सफलता दिला दी।

श्रीलंका के गेंदबाज तीक्षणा ने 17वें रोवमन पॉवेल (13) को हसरंगा के हाथों कैच कराकर और 18वें ओवर में पतिराना रॉस्टन चेज (19) को मेंडिस के हाथों कैच आउट करा कर टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई लेकिन शरफेन रदरफोर्ड नाबाद (14) और रोमारियो शेफर्ड (एक) नाबाद ने पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश : दुष्कर्म की शिकार नाबालिगों के लिए सरकार की पहल को लेकर कांग्रेस ने किया हमला

श्रीलंका की ओर से मतीशा पतिराना ने दो तथा महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा तथा कामिंडु मेंडिस ने एक-एक विकेट लिए।इससे पहले श्रीलंका ने कप्तान चरित असलंका (59) तथा कामिंडु मेंडिस (51) के अर्द्धशतकों की बदौलत 179 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

वेस्टइंडीज ने आज रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में शेफर्ड ने सलामी बल्लेबाज पतुम निसंका (11) को होप के हाथों कैच कराकर वेस्ट इंडीज को पहली सफलता दिलायी। उस समय टीम का स्कोर 20 रन था। टीम के स्कोर में अभी सात रन और जुडे ही थे कि अगले ही ओवर में मोती ने कुसल परेरा को जोसेफ ने शमार के हाथों कैच आउट करा दूसरा झटका दे दिया। परेरा ने छह रन बनाए। तीसरे विकेट के रुप में मोती ने कुसल मेंडिस (छह) को बोल्ड आउट कर इंडीज को तीसरी सफलता दिला दी।

ये भी पढ़ें :  नित्या ने महिला एकल एसएच6 श्रेणी के बैडमिंटन मुकाबले में जीता कांस्य पदक

इसके बाद कामिंड मेंडिस और कप्तान असलंका ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 140 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर स्प्रिंगर ने कामिंड मेडिंस को (51) चेज के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जोसेफ ने पांचवें विकेट के रुप में असलंका को लुइस के हाथों कैच कराया। असलंका ने सर्वाधिक 59 रनों का योगदान दिया।भानुका राजापाक्षा को शेफर्ड ने मोती के हाथों कैच आउट करा जबकि वानिंदु हसरंगा रन आउट हुए।

ये भी पढ़ें :  गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान का अंतरिम रेड-बॉल कोच नियुक्त किया गया

चामिंदु विक्रमसिंघे तथा महीश तीक्षणा दोनों चार-चार रन पर नाबाद रहे।वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने दो तथा अल्जारी जोसेफ , शमार जोसेफ , गुडाकेश मोती तथा शमार स्प्रिंगर ने एक-एक विकट लिया।वेस्टइंडीज़ ने आज का मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment