अचानक थमे ‘हमसफर एक्सप्रेस’ के पहिए यात्रियों में मचा हड़कंप ‘हमसफर एक्सप्रेस’ के पहिए

बैतूल

पटना से बैतूल जा रही हमसफर एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया, जैसे ही इसकी खबर ट्रेन में बैठे यात्रियों तक पहुंची उनके बीच हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रेन बैतूल स्टेशन में करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :  सांसद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जानकारी मिलते ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग टीम बैतूल स्टेशन पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को सुधारा। जिसके बाद ट्रेन आगे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।ट्रेन के मौके से रवाना होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है 22353 हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन  पटना से बेंगलुरु जा रही थी। स्टेशन में ट्रेन के काफी देर तक खड़े रहने की वजह से इस मार्ग से होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट हो गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment