गर्भवती हो गई युवती, तो प्रेमी के रिश्तेदारों ने जबरन खिला दी गर्भपात वाली गोलियाँ और पिला दी कोल्डड्रिंक

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां 8 माह की गर्भवती महिला को प्रेमी के रिश्तेदारों ने मुंह में जबरदस्ती गर्भपात की 3 गोलियां रखकर पिलाया कोल्ड्रिंग पिला दिया। इसकी शिकायत युवती ने एसपी से की है।

पीड़िता ने बताया कि प्रेमी ने 2 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वह 8 माह की गर्भवती थी। इसी वर्ष जुलाई माह में प्रेमी के रिश्तेदारों ने मुंह में जबरदस्ती गर्भपात की 3 गोलियां रखकर स्प्राइट पिला दिया था। युवक के रिश्तेदारों में पूर्व उपसरपंच, एक महिला समेत अन्य शामिल हैं। उसने बताया कि अगले दिन उसका प्रसव हो गया, बच्चा जिंदा था।
20 दिन तक यह कहकर बच्चे को उससे दूर रखा गया कि उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद कहा कि बच्चा मर गया, हमने उसे दफना दिया है।

 

मामले में युवती ने बच्चे को मार डालने का आरोप लगाते हुए एसपी से मृत बच्चे को दिलाने की मांग की है, ताकि वह उसका रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर सके। मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  बीजापुर जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बल का बड़ा अभियान जारी, टीम ने 12 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर माओवादियों के ठिकाने तक पहुंची

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि ग्राम मलगवां खुर्द के पूर्व उपसरपंच कृष्णा यादव, संतोष यादव एवं पार्वती यादव के परिवार के सदस्य मनीष यादव ने शादी का झांसा देकर 17 सितंबर 2022 से लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस कारण वह 8 माह की गर्भवती हो गई थी।

इसकी जानकारी आरोपी युवक के मामा सहित अन्य को हुई तो उनके द्वारा लगातार गर्भपात कराने दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि उपसरपंच सहित अन्य उसे किराए के मकान से निकलने नहीं देते थे और गर्भ में पल रहे शिशु को नहीं रखने पर ही उसका विवाह मनीष यादव से कराने का झांसा देने में लगे थे। इसके बाद गर्भवती युवती को अंधेरे में रखकर वे मनीष यादव का विवाह अन्यत्र करा दिए। इस संबंध में जब उसे पता चला तो उसने आपत्ति की थी।

युवती ने आरोप लगाया है कि पूर्व उपसरपंच कृष्णा यादव, संतोष यादव एवं पार्वती यादव 1 जुलाई को सुबह 8 बजे सोनोग्राफी कराने के बहाने उसे अपने साथ लेकर गए और इधर-उधर दिन भर घुमाते रहे। बाद में दोपहर 1 बजे उसे अपने घर में ले गए और गर्भपात की 3 गोली खाने कहा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने गर्भपात की गोली खाने पर समय पर आसानी से बच्चा होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें :  केन्द्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने युवाओं से देश के विकास और सामाजिक सरोकार से जुडने का किया आव्हान

युवती ने बताया कि वह गर्भपात की गोली खाने से मना करती रही लेकिन सभी ने उससे जोर जबरदस्ती की, इस वजह से लाचार हो गई। इस दौरान संतोष यादव ने गर्भपात की 3 गोलियां उसके मुंह में रख दी और पूर्व उपसरपंच कृष्णा यादव ने स्प्राइट पिला दिया। इसके बाद गुड्डी ने उसे पानी पिलाया।

फिर उन्होंने कहा कि आज सोनोग्राफी नहीं होगा, वह सो जाए। इसके बाद वह इनके मकान मलगवां खुर्द में रात भर रही। रात भर पेट में काफी दर्द हुआ और सुबह प्रसव हो गया। युवती का कहना है कि वह बच्चे को हिलते-डुलते देखी थी, परंतु दर्द से अचेत हो गई।
बच्चे के आईसीयू में भर्ती होने की दी जानकारी
आरोपियों द्वारा मोबाइल फोन में नवजात की फोटो भी खींची गई थी और बच्चे को वेंटीलेटर में रखने की बात कहकर उपसरपंच सहित तीनों नवजात शिशु को लेकर चले गए। इधर जंगली-जड़ी-बूटी से चल रहे इलाज की वजह से वह मरने के कगार पर पहुंच गई थी।
इस बीच पूर्व उपसरपंच और उसके परिवार वाले बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी उसे देते रहे। इस आधार पर ही उसने भी अपने परिजन को बच्चे का इलाज चलने की जानकारी दी थी। युवती ने शिकायत पत्र में बताया है कि 20 दिन बाद जब वह स्वस्थ हुई और बच्चे के बारे में पूछी तो सभी ने अचानक बच्चे के मर जाने और उसे दफना देने की बात कही।

ये भी पढ़ें :  तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित आधार कार्ड सेंटर पर किया छापामार कार्यवाही

पीड़िता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पूर्व उपसरपंच कृष्णा यादव, संतोष यादव एवं पार्वती यादव, मनीष यादव के खिलाफ धारा 3(5), 89, 94 बीएनएस का अपराध दर्ज कर लिया है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment