भाई के साथ शादी में नाच रही थीं पत्नी… पति को नहीं आया पसंद… टंगिया मारकर ले ली दो भाईयों की जान

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, कबीरधाम/कवर्धा, 15 मई, 2023

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बनगौरा गांव में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी युवक द्वारा अपने दो सगे भाईयो को मौत की घाट उतार दिया, वहीं अपनी पत्नी, जीजा और बड़े भाई पर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया, जो अस्पताल में जो अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर में 19,574 फर्जी राशन कार्ड, दुर्ग दूसरे स्थान पर 18,112 मामले

दरअसल कबीरधाम जिले के बनगौरा गांव में एक आदिवासी परिवार में शादी हो रही थी। शादी समारोह के दौरान घर में मंडप के नीचे नाच गाना चल रहा था, आरोपी पति तिन्हा बैगा की पत्नी भी परिवार के सदस्यों के साथ नाच रही थी, जिसे देखकर आरोपी आगबगूला हो गया, वह शराब के नशे में था, पत्नी को गालीगलौज मारपीट कर घायल कर दिया। फिर घर में रखे धारदार टंकिया से अपने भाई जगत बैगा पर वार कर दिया और बीच बचाव करने पहुंचे अपने दूसरे भाई टिकटु बैगा पर भी टंगिया से वार कर दिया, जिससे दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : धमतरी विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात आज, CM भूपेश बघेल देंगे कई विकास कार्यों की सौगात

सनकी पति का गुस्सा उतने पर भी शांत नहीं हुआ, उसने बीच बचाव करने वाले अपने जीजा और अपने बड़े भाई पर भी टंगिया से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद तीन घायलों को जिला उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं घटना के बाद तरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  2 हज़ार रुपये के लिए युवक ने मां, बाप और दादी की हत्या कर दी...हत्या के बाद लाश को घर में ही जला डाला... दिल दहला देने वाली घटना

 

अचानक हुए इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घर में शादी का माहौल इस घटना से मातम में बदल गया है। घायलों का इलाज कवर्धा के जिला अस्पताल में जारी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment