रिपोर्ट का दावा: क्या भारत करेगा एशिया कप में पाकिस्तान से मैच का बहिष्कार?

नई दिल्ली
इंग्लैंड के शानदार दौरे के बाद अब बारी है एशिया कप की। टीम इंडिया अगले महीने इस टूर्नामेंट के लिए यूएई जाने वाली है। वैसे तो औपचारिक तौर पर एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से न्यूट्रल वेन्यू में मैच कराए जा रहे हैं। सवाल यह है कि क्या भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या जिस तरह इंडिया चैंपियंस ने WCL में पाकिस्तान के साथ न सिर्फ लीग स्टेज बल्कि सेमीफाइनल तक का बहिष्कार किया था, वैसा कुछ देखने को मिलेगा?
 
एशिया कप में भारत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। उसके बाद अगला मैच 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो टूर्नामेंट में 3 बार उनका आमना-सामना होगा। इस बीच 'द नेशनल' की एक रिपोर्ट में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शुभान अहमद के हवाले से दावा किया गया है कि एशिया कप में WCL जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी। यानी पाकिस्तान के खिलाफ मैच का भारत बहिष्कार नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें :  एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आ रहा, नहीं खेलेंगे कोहली-रोहित

रिपोर्ट में शुभान को कोट करते हुए कहा गया है, 'हम कोई गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप की तुलना WCL जैसे किसी प्राइवेट इवेंट से करना ठीक नहीं है। जब एशिया कप में खेलने का फैसला हुआ तो उससे पहले ही सरकार की इजाजत ले ली गई थी। देशों के लिए शेड्यूल के ऐलान से पहले ही निश्चित तौर पर यह कर लिया गया। इसलिए हम WCL जैसी स्थिति में नहीं होंगे।'

ये भी पढ़ें :  केकेआर आज राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगा तो उसको प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखना होगा

इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही बर्बरता से मार डाला था। उसके बाद भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों से नेस्तनाबूद कर दिया था।

आतंकियों के मारे जाने और आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और यहां तक कि कुछ धर्मस्थलों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिश की थी। भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को न सिर्फ हवा में ही मार गिराया, जवाबी हमले में पाकिस्तान के तमाम एयरबेस और सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। इससे पाकिस्तानी सेना घुटनों पर आ गई और वहां के डीजीएमओ भारतीय समकक्ष से सीजफायर की गुहार लगाने लगे। भारत ने आखिरकार सीजफायर स्वीकार तो कर लिया लेकिन दो टूक चेतावनी दे रखी है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। तब से लेकर दोनों देशों में तनाव बना हुआ है।

ये भी पढ़ें :  जायसवाल को लेकर मैक्सवेल ने की जमकर तारीफ, की भविष्यवाणी, कम से कम 40 टेस्ट शतक तो लगाएंगे ही

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment