मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, भाजपा को कड़ी टक्कर देने AICC के निर्देश पर काम शुरू

भोपाल
 कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों (MP congress Districts Presidents List) को महत्त्वपूर्ण बनाने के अहमदाबाद अधिवेशन के प्रस्ताव (Ahmedabad Session Proposal) पर काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी देने के साथ ही एआइसीसी (AICC) ने इन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महायुति गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी

संगठन सृजन अभियान के तहत 50 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
संगठन सृजन अभियान के तहत मध्यप्रदेश के लिए 50 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। मध्यप्रदेश के लिए सप्तगिरि उलाका, गुरदीप सिंह सप्पल, अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. अजय कुमार, विवेक बंसल, रिपुन बोरा, कृष्णा तीरथ सहित 50 नेताओं को रखा गया है।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस के संकल्प शिविर के "है तैयार हम" नारे का प्रयोग बीजेपी द्वारा किए जाने पर सीएम बघेल का तंज, कहा- छत्तीसगढ़ी में नारा नहीं बनाते थे, नारा भी बनाने लगे, अब हमारे नारे भी बीजेपी वाले चुराने लगे

गुजरात का फार्मूला लागू करने की तैयारी
कांग्रेस में अब गुजरात फार्मूला लागू करने की तैयारी है। इसके तहत पर्यवेक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिला इकाई गठन में केन्द्रीय और राज्य पर्यवेक्षकों की राय भी मायने रखेगी। इसे पार्टी में नये बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। असल में कांग्रेस में संगठन को और मजबूत किए जाने की कवायद चल रही है। प्रयास है कि सभी कार्यकर्ताओं को मौका मिले, सिर्फ नाम के लिए पदाधिकारी न हो।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment