वाह पुलिस!….जब रायपुर के ट्रैफिक जवान बने मिसाल, घायल बछड़े को बचाकर पिलाया दूध, जान बचाकर बछड़े को पहुंचाया गौशाला

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर

 

 

 

हमारी सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों के द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए अनेक मिसालें दी जाती हैं, जिससे सीख लेने की आवश्यकता है।

 

 

ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक जवानों के द्वारा।

 

 

दरअसल रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र के पास ट्रैफिक जवान आर एन पांडेय, चंद्रमणिकांत जादौन, आरक्षक चंद्रप्रकाश लहरे, आरक्षक महेश सिंह ने घायल बछड़े को बचाकर एक मिसाल दिया है।

ये भी पढ़ें :  नहीं रहे भारत माँ के ‘रतन’… रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे, 86 साल की उम्र में निधन

 

 

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कुत्तों के काटने से गोवंश का एक बछड़ा घायल हो गया था, जिसके बाद जवानों ने ना केवल घायल बछड़े को रेस्क्यू किया, बल्कि मां से बिछड़ कर भटक रहे इस बछड़े को दूध पिलाकर मानवता का परिचय दिया। जिसके बाद इस बछड़े को सकुशल मौदहापारा के गौशाला में शिफ्ट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  PM Modi In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर दौरे पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

 

 

बछड़े की जान बचाकर उसका पेट भरने वाले इन जवानों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। साथ ही लोग ऐसे जवानों के कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल ट्रैफिक जवान द्वारा बछड़े को दूध पिलाता वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर : पर्यावरण व प्रकृति को सुरक्षित रखना सबसे बड़ा कर्म -डेका

 

सुदर्शन न्यूज़ के छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा द्वारा ट्वीट किया गया, Video देखें –

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment