दिल्ली में यमुना का पानी जहरीला, सफेद झाग से भरी यमुना

 नई दिल्ली

सर्दियों की दस्तक के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का जहर घुलने लगता है. इसके न केवल वायु प्रदूषण बल्कि पानी भी जहरीला हो रहा है. एक तरफ दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है और सांसों पर पहरा लगा रही है. वहीं, दूसरी तरफ यमुना के पानी में झाग तैरने लगे हैं. छठ का त्योहार करीब है और यमुना जहरीली हो रही है.

छठ से पहले जहरीली हुई यमुना

यमुना का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें नदी में झाग ही झाग नजर आ रहे है. बर्फ से नजर आने वाले ये झाग नदी में दूर-दूर तक फैले हुए हैं. ऐसा लग रहा है, जैसे नदी में पानी कम और झाग ज्यादा है. ये वीडियो कालिंदी कुंज इलाके का है.

ये भी पढ़ें :  Balrampur Accident : स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, अन्य तीन गंभीर रूप से घायल

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

वायु प्रदूषण की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में AQI का लेवल तेजी से बढ़ा है. दिल्ली-एनसीआर में कुछ इलाकों का AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है. वायु प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को अपनी सेहत की फिक्र सताने लगती है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज, 18 अक्तूबर को दिल्ली का औसत AQI 293 मापा गया, जो खराब श्रेणी में आता है लेकिन ये बहुत खराब स्थिति के बेहद करीब है.

ये भी पढ़ें :  VRS लो या ट्रांसफर, तिरुपति ट्रस्ट का गैर-हिंदू कर्मचारियों को आदेश

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    फरीदाबाद-219
    गाजियाबाद-267
    ग्रेटर नोएडा-277
    गुरुग्राम-199
    नोएडा-236

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें :  ममता बनर्जी ने मीटिंग में कहा- अभी मैं 10 सालों तक सक्रिय हूं और पार्टी की कमान मेरे पास ही रहेगी, अभिषेक को लगा झटका

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment