रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे युवा : अविनाश शुक्ला

 

 

अमृतेश सिंह, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 अक्टूबर, 2023

रायपुर। राष्ट्रवादी भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश शुक्ला ने कहा कि बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने व युवाओ को बेहतर रोजगार दिलाने का वादा किया था। आलम यह है कि बेरोजगार युवा आये दिन रोजगार कार्यालयों के चक्कर काटते रहते है, जहाँ से उन्हें कुछ भी हासिल नही होता । रोजगार के लिए भाजपा सरकार द्वारा 18 सालो में कोई ठोस कदम नही उठाया गया।

शुक्ला की शिकायत यह है कि सिरमौर क्षेत्र में रोजगार के लिए एक भी उद्योग नही है। सिरमौर क्षेत्र के ग्रामीण युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेश दिल्ली, मुम्बई, गुजरात मे भटक रहे है जिस वजह से युवा रोजगार के चक्कर मे जालसाजों के भी शिकार हो रहे है।

ये भी पढ़ें :  Raipur Crime : शराबी पिता मां के साथ कर रहा था मारपीट, गुस्से में आकर बेटे ने की धारदार हथियार से पिता की हत्या

शुक्ल ने कहा कि केंद्र व राज्य में दोनो जगह भाजपा सरकार है इस वजह से युवाओं की उम्मीद बढ़ी थी और तमाम युवा सरकार से रोजगार के क्षेत्र में बड़ी संभावनाओं की आस लगाए बैठे थे। शुक्ल का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया समेत अन्य योजनाओं पर उतनी तेजी से कार्य नहीं हो पाया, जितनी उनको उम्मीदे थी। इस वजह से अभी भी बेरोजगारी की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदेश में भी भाजपा की ही सरकार है तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा युवाओ को ध्यान में रखकर शुरू की गई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment