नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 10 सितंबर, 2023
भारतीय जनता पार्टी रायपुर व रविंद्र सिंह के नेतृत्व में बिरगांव मंडल में भाजपा प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम गोगांव में रखा गया। इसमें लगभग 2200 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवेश लेने वालों में डॉक्टर मनमोहन मनहरे, कैलाश मनहरे, डॉ मनोज डांडे (छाया पार्षद), केशरी बंजारे, संघर्ष महिला समूह गोगांव, रविंद्र शर्मा (बढ़ई समाज), वेद नारायण (कुशवाहा समाज) आदि लोगों के नेतृत्व में भाजपा में प्रवेश किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों में कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी पट्टा, चिटफंड , प्रॉपर्टी टैक्स प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, बेरोजगारी, भत्ता, शराबबंदी, प्लेसमेंट के खिलाफ क्षेत्र में काफी आक्रोश है। गरीब महिलाएं अपने पट्टे के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और रायपुर ग्रामीण में इस बार कमल का फूल खिलने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व रायपुर ग्रामीण विधायक नंद कुमार साहू, जयंती भाई पटेल, संजय श्रीवास्तव, डॉ. ओमप्रकाश देवांगन, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, गोगांव पार्षद नारद कौशल, खेमकुमार सेन व विक्रम ठाकुर सहित और ग्रामीण के चारों मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।