तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत, 3 युवतियां गंभीर रूप से घायल

कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सभी चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा पाली थाना क्षेत्र के बांधाखर नाउमुड़ा के पास हुआ।

ये भी पढ़ें :  जब जशपुरीया मांदर गीत पर थिरकीं छात्रायें, ‘जनजातीय प्रकृति प्रेमी होते हैं’- कौशिल्या देवी साय

जानकारी के अनुसार, चारों युवक-युवतियां एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी बांधाखर नाउमुड़ा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें :  जल शक्ति अभियान की थीम पर निकलेगी झांकी, ‘कॉमन पोशार्ड पक्षी’ रहेगा आकर्षण का केंद्र

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फ़िलहाल, पुलिस वाहन चालक की पतासाजी करने में जुटी हुई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment