न्यायधानी के सिम्स में छेड़छाड़ , 5 गिरफ्तार

बिलासपुर

न्यायधानी के सिम्स में छेड़छाड़ का मामला समाने आया है. यहां भोजन ठेकेदारकर्मी ने मरीज की अटेंडर की छेड़छाड़ की. पीड़िता की मां ने विरोध किया तो ठेकेदार के कर्मियों ने मां और बेटी की पिटाई की. सिम्स में छेड़छाड़ की घटना से हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार सिम्स के भोजन ठेकेदार के कर्मियों ने इलाज कराने आई मरीज के परिजन से छेड़छाड़ की. ठेकेदार कर्मियों ने युवती का हाथ मरोड़ा और मोबाइल नंबर मांगा. कर्मी ने युवती के साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने पर मां और बेटी से मारपीट की.

ये भी पढ़ें :  पुनर्वास योजना का लाभ पाने नक्सली बनकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा युवक

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते ठेकेदारकर्मी अभिषेक सूर्यवंशी, ऋतुराज, राहुल, समीर और नागेश को गिरफ्तार किया है. बीएनएसएस नए कानून के तहत पुलिस ने धारा 170 के तहत कार्रवाई की. वहीं सिम्स हॉस्पिटल में लगे 52 सीसीटीवी कैमरे में 47 से ज्यादा खराब है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment