अफ्रीका अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है तो वह अगले राउंड में प्रवेश कर लेगा, अफ्रीका जीत हासिल करने उतरेगा

कराची
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जोस बटलर ने इंग्लैंड की सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा की है। दक्षिण अफ्रीका अगर ये मैच जीतने में कामयाब होता है, तो वह ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच जाएगा, जबकि इंग्लैंड दांव पर लगी प्रतिष्ठा के लिए खेलेगा। साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों से रौंदा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं इंग्लैंड की टीम ने अपने दोनों (ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान) मुकाबले गंवाए हैं।

ये भी पढ़ें :  बजरंग पूनिया ने अपने किए पर खेद जताते हुए 17 मई को कुश्ती कोच से माफी मांगी, 'मुझे माफ कर दीजिए’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं लेकिन ग्रुप बी से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही अंतिम-4 में जगह बना सका है। साउथ अफ्रीका अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है तो वह अगले राउंड में प्रवेश कर लेगा। हालांकि अगर टीम बड़े अंतर से हारती है तो अफगानिस्तान के लिए भी मौका बन सकता है।

हेनरिक क्लासेन ने कोहनी की चोट के कारण अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, अब वे फिट हो गए हैं और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में टोनी डिजोरजी को बाहर बैठना होगा। इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान के तौर पर जोस बटलर का यह आखिरी मैच है। ऐसे में वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना का मौका

मार्क वुड का घुटने की चोट के कारण खेलना संदिग्ध है। अगर वह टीम में जगह नहीं बना पाते हैं, तो उनकी जगह साकिब महमूद को मौका मिल सकता है। इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है, जबकि साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता है और उनका एक मैच बारिश में धुला है। फगानिस्तान की टीम के भी एक चांस है, लेकिन इसके लिए इंग्लैंड की टीम को 207 रनों से जीत दर्ज करनी होगी या फिर 11.1 ओवर में टारगेट को चेज करना होगा।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने से चूकी टीम इंडिया, हरमनप्रीत कौर आखिरी गेंद पर नहीं लगा पाईं SIX

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 11वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के पास मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है, जबकि इंग्लैंड पहली जीत हासिल करना चाहेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment