जयपुर में धूमधाम से मनाया आईफा अवॉर्ड्स के 25 वर्षों की विरासत का ऐतिहासिक जश्न

जयपुर

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स ने अपने 25 साल पूरे होने का जश्न राजस्थान की शाही राजधानी जयपुर में धूमधाम से मनाया। ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम के तहत यह सिल्वर जुबली एडिशन भारतीय सिनेमा की शानदार स्टोरी टेलिंग, आर्ट और इनोवेशन को समर्पित रहा।

नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स में करण जौहर और कार्तिक आर्यन की मजेदार होस्टिंग के साथ, शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और कृति सेनन ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दीं। करीना ने अपने दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट दिया, जबकि माधुरी और शाहिद की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर है सोने के दीवानों का शहर, 100 किलो गोल्ड की हर दिन खपत

आईफा 2025 में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट लीडिंग रोल (मेल/फीमेल) सहित कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए। प्रतिभा रांटा और लक्ष्य लालवानी को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड्स मिले, जबकि कुणाल खेमू को ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू का सम्मान मिला। राकेश रोशन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-केकड़ी की सरवाड़ नगर पालिका अध्यक्ष को डीएलबी का नोटिस, निलंबन की लटकी तलवार

जयपुर में इस भव्य आयोजन को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आईफा के 25वें एडिशन से राजस्थान के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिली। आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिंस ने इसे भारतीय सिनेमा के 25 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, करीना कपूर और कृति सेनन ने आईफा 2025 का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। जयपुर की ऐतिहासिक भव्यता और आईफा की ग्लैमर से भरी दुनिया का यह संगम अभूतपूर्व रहा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment