बेटी को चकाचौंध से दूर रख रही है दीपिका पादुकोण

मुंबई,

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले साल मां बनी थीं और तब से वह फिल्मों से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। दीपिका ने 30 सितंबर 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया। दीपिका ने बेटी का नाम दुआ रखा। हालांकि, दीपिका अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना पसंद करती हैं और अब तक उन्होंने उसका चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है। हाल ही में दीपिका अबू धाबी में आयोजित फोर्ब्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुईं, जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था।

ये भी पढ़ें :  ‘हर दिन मुस्कुराने की वजह ढूंढे’, जेनेलिया डिसूजा के लुक ने जीता फैंस का दिल

इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, मैंने आखिरी बार यह सर्च किया था कि मेरा बेबी कब थूकना बंद करेगा? या इसी तरह की कोई चीज़। उनके इस जवाब ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। दीपिका का कहना है कि पहली बार मां बनने का अनुभव उनके लिए बिल्कुल नया है और उन्हें अक्सर अपनी बेटी की परवरिश से जुड़े सवालों के जवाब के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ता है। बॉलीवुड के कई अन्य सेलिब्रिटी कपल्स की तरह दीपिका और रणवीर सिंह ने भी अपनी बेटी को मीडिया अटेंशन से दूर रखा है।

ये भी पढ़ें :  भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Vivo T4 Ultra 5G स्मार्टफोन

उन्होंने अब तक अपनी बेटी की तस्वीरें फैंस के साथ साझा नहीं की हैं और न ही उसके बारे में ज्यादा बातें की हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए परफेक्ट छुट्टी का मतलब क्या है, तो उन्होंने कहा, मेरी छुट्टी का दिन घर पर आराम करने, हाइड्रेटेड रहने, मसाज लेने, बेबी के साथ वक्त बिताने और पजामा पहनकर बिस्तर पर रिलैक्स करने में जाता है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फरवरी 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित थे। इसके बाद, दिवाली के मौके पर इस कपल ने अपनी बेटी के पैरों की एक तस्वीर शेयर कर उसके नाम का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें :  जी5 ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म कोस्टाओ की घोषणा की

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment