एमपी में हर 20 मिनट में एक रेप’: जीतू पटवारी

ग्वालियर

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सौरभ शर्मा से जुड़े मुद्दे पर जांच एजेंसी पर सवाल उठाए। साथ ही प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर भी सरकार को घेरा।

लगातार बन रहे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड

जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हर दिन भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। मोदी की पांच गारंटी दी गई थी, जिसमें 3000 रुपए बहनों को देने की बात हुई थी, 2700 गेहूं के, 3100 धान और 6000 रुपए सोयाबीन के देने की बात कही गई थी। ढाई लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था। सरकार ने इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया।

ये भी पढ़ें :  इंदौर में लागू हुआ ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम; 1 अगस्त से हेलमेट न होने पर नहीं मिलेगा ईंधन

सौरभ शर्मा केस में छोटी मछली पर कार्रवाई

जीतू पटवारी ने आगे कहा, सौरभ शर्मा इतना बड़ा भ्रष्टाचारी है। उसका इतना बड़ा जखीरा पकड़ा गया। नरेंद्र मोदी के नए भारत में तीन-तीन एजेंसियों ने कार्रवाई की, पर तालाब में सबसे छोटी मछली पर करवाई की। इसके पीछे कौन-कौन था, पता नहीं चला।

विजयपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बात

विजयपुर उपचुनाव पर जीतू पटवारी ने कहा कि वादा खिलाफी करने वाले और धोखा देने वाले लोगों को जनता शाखा सबक सिखाना चाहती है। ऐसा यहीं नहीं, महाकौशल की नगरी अमरवाड़ा में भी हुआ और बुधनी में भी हुआ।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश एवं गुजरात के अधिकारियों के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक

भोपाल में पत्रकार पर फर्जी केस पर भी बोले पटवारी

जीतू पटवारी ने भोपाल में पत्रकार पर झूठी एफआईआर के मामले पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “पत्रकार साथी को जिस तरीके से जलील किया गया, हमारे चौथी स्तंभ के लोग थाने पर जाकर बैठे रहे। नेताओं के घरों पर गए, बीजेपी के ऑफिस में गए, प्रवक्ताओं को बुलाया, मुख्यमंत्री से बात कर रहे थे। मैं समझता हूं उससे दयनीय स्थिति नहीं हो सकती। मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि आपकी ताकत आपकी कलम है। इस सरकार को बेनकाब करो। विपक्ष की ताकत तभी बढ़ेगी जब आप सभी का हमें साथ मिलेगा। हम आपके लिए लड़ें यह जरूरी है, जेल जाना, लड़ाई लड़ना हमारा दायित्व है। आपका काम है सरकार को बेनकाब करना।

ये भी पढ़ें :  भोजशाला से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई अब सीजेआई करेंगे, धार्मिक अधिकारों को लेकर चल रहा विवाद

जीतू बोले- एमपी में हर 20 मिनट में एक रेप

जीतू पटवारी ने कहा, “एक विधायक ने विधानसभा में प्रश्न पूछा कि कितनी बहनों के साथ बलात्कार हुए हैं? इस पर जवाब मिला कि हर 20 मिनट में बलात्कार हो रहे हैं। हर दूसरी बहन इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। क्राइम, कमीशन और करप्शन से ध्यान हटाना होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment