एसआरएच वर्सेस जीटी में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा घमाशान

नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 का 19वां मैच आज यानी रविवार, 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एसआरएच वर्सेस जीटी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, पैट कमिंस और शुभमन गिल, आधा घंटा पहले यानी 7 बजे मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है। एक तरफ गुजरात टाइटंस की नजरें जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल करने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ हार की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी।

ये भी पढ़ें :  वेस्टइंडीज ने 10 साल में पहली बार बांग्लादेश से वनडे श्रृंखला जीती

बल्लेबाजों के लिए जन्नत माने जाने वाली इस पिच पर आज भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। अभी तक इस सीजन में यहां दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही हाईस्कोरिंग रहे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरआर 242 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच में हैदराबाद को भले ही हार मिली हो, मगर दोनों टीमों ने 190 रनों का आंकड़ा छुआ था। आज भी फैंस को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।


ये भी पढ़ें :  PM मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को कल वर्चुअली संबोधित करेंगे, सीएम यादव भी कार्यक्रम में जाएंगे

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment