सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े स्कोर को हासिल करते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से पटखनी दी

नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े स्कोर को हासिल करते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से पटखनी दी। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 24 रनों का टारगेट रखा था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। एसआरएच के बल्लेबाजों की ये हैवानियत देख श्रेयस अय्यर भी हैरान नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें हंसी आ रही है कि इतने बड़े स्कोर को हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 2 ओवर रहते हासिल कर लिया। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ अहम रोल अदा किया। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 141 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ये भी पढ़ें :  दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से फॉलो-ऑन कराया, मसूद-बाबर का संघर्ष

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार स्कोर था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने (SRH) 2 ओवर रहते इसे हासिल कर लिया। हम कुछ कैच ले सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली था। वह असाधारण था। संक्षेप में कहें तो हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा।”

ये भी पढ़ें :  मेजर ध्यानचंद: हॉकी के जादूगर जिन्होंने हिटलर का प्रस्ताव ठुकराया

उन्होंने आगे कहा, “ओपनिंग पार्टनरशिप (अभिषेक और हेड के बीच) शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए। ओवर रोटेशन हमारी तरफ से बेहतर हो सकता था। फर्ग्यूसन विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा (चोट लगना) होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है। ये हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए सीखने वाली बातें हैं। हालांकि दूसरे गेंदबाज भी ऐसा ही कर सकते थे।”

ये भी पढ़ें :  जूनियर मुक्केबाजी नेशनल चैंपियनशिप में सर्विसेज के लड़के और लड़कियों का ‘गोल्डन’ प्रदर्शन

पंजाब के कप्तान आगे बोले, “मैंने और वढेरा ने सोचा कि 230 एक अच्छा स्कोर था, लेकिन मुझे लगता है कि ओस ने हमारे लिए (दूसरी पारी के दौरान) मुश्किल बना दिया। जिस तरह से उन्होंने (SRH के सलामी बल्लेबाजों ने) बल्लेबाजी की वह बेहतरीन थी, यह (अभिषेक की पारी) मैंने अब तक देखी गई सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।”

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment