ब्रेकिंग : CM भूपेश ने BJP नेताओं से पूछा-‘BJP के सभी बड़े नेताओं की बेटियों ने मुस्लिमों से शादी की है, तो क्या यह लव जिहाद नहीं है?, CG के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां है?’

न्यूज राइटर पॉलिटिकल डेस्क, रायपुर/बिलासपुर, 12 अप्रैल, 2023

 

बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए हिंसा मामले में प्रदेश की सियासत लगातार गर्म है। इस मामले को लेकर राजनेताओं के द्वारा कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं।

 

 

एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिरनपुर में जिस तरह एक युवक की मौत हुई, वह हृदय विदारक और दुखद है।

 

 

उन्होंने कहा कि मामले की प्रशासनिक स्तर पर जांच भी की जा रही है। आगे उन्होंने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार आत्महत्या मामले में टीम तो गठित करते हैं, लेकिन बेमेतरा में हुई इस घटना में बिना किसी जांच समिति के भाजपा के नेता घटनास्थल पर पहुंचकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :  BJP के RTI प्रकोष्ठ का बड़ा आरोप-'बिना पैचवर्क के ही पैसा हजम कर बैठ गए अफसर', विजय मिश्रा का आरोप-'दोषी अधिकारी को संरक्षण दे रही है सरकार'

 

 

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं और लगातार पूरे प्रदेश में माहौल खराब करने में लगे हुए हैं।

 

‘राज्य के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां है?’

 

 

ये भी पढ़ें :  देहरादून में जल सैलाब का कहर: उफनती नदी में समा गया ट्रैक्टर, लोगों की मदद की गुहार

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की बेटियां मुसलमानों से शादी करती हैं, तो क्या वह जिहाद नहीं है? आम आदमी की बेटी शादी करे, तो वह जिहाद है? उन्होंने पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां है? वह पूछो भला।

ये भी पढ़ें :  Big Breaking : BJP HQ में बड़ी बैठक आज..CM साय पहली बार करेंगे एक साथ विधायकों और सांसदों से संवाद.. संगठन के दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

 

 

इस दौरान तल्ख लहजे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर टिप्पणियां कीं। साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के प्रवास विषय को लेकर मीडिया कर्मियों से चर्चा की।

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment