Big Breaking : BJP HQ में बड़ी बैठक आज..CM साय पहली बार करेंगे एक साथ विधायकों और सांसदों से संवाद.. संगठन के दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 16 जून 2024

 

छत्तीसगढ़ के भाजपा मुख्यालय में आज सांसदों और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होने वाला है। यह बैठक दोपहर 1 बजे से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू होगी। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नितिन नबीन विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। साथ ही संगठन से जुड़े कई दिग्गज भी इस बैठक में सम्मिलित होते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :  चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान कल आएंगे भोपाल, आज जारी होगा चुनावी कार्यक्रम और वोटर लिस्ट

 

 

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव दिल्ली प्रवास में रहने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाए थे। ऐसे में यह ऐसा पहला अवसर होगा, जब नए सांसदों और विधायकों के साथ विष्णुदेव साय एक साथ बैठक करते नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें :  नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि

 

 

इस बैठक में आने वाले दिनों में सरकार की कार्य योजना के साथ कई विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही संगठन कई तरह के दिशा निर्देश भी सत्ता को देता नजर आएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment