सीहोर में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी, रेस्टोरेंट में रसोइए का करता था काम

सीहोर
सीहोर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद इरसाद नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा है। उस पर बांग्लादेशी होने का शक है। वह पिछले पांच साल से सीहोर में रह रहा था। एक रेस्टोरेंट में वह खाना बनाने का काम करता था। VHP और बजरंग दल ने पुलिस को उसकी शिकायत दी थी। उन्हें संदिग्ध व्यक्ति की हरकतों पर संदेह हुआ, इसके बाद निगरानी के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें :  बायर-सेलर मीट में समूहों के उत्‍पादों में रूचि दिखाई क्रेताओं ने

फर्जी आधार कार्ड बनवाने का शक

पुलिस के अनुसार, इरसाद के पहचान पत्र में नाम मेल नहीं खा रहा है। पुलिस को शक है कि उसने फ़र्ज़ी तरीके से आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाए हैं। जांच में पता चला है कि उसने 2020 में ये कार्ड बनवाए थे। वह अल्हादाखेड़ी ग्राम पंचायत के सारंगाखेड़ी लोटिया फार्म इलाके में रह रहा था। ग्रामीणों और VHP कार्यकर्ताओं को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिस पर शिकायत की गई।
सरपंच के लैटर पैड पर निवास प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें :  अब बांग्लादेशियों की बारी, 1008 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए, सीकर से 148 घुसपैठिए जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से डिपोर्ट

ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि पूर्व सरपंच ने अपने लेटर पैड पर निवास प्रमाण पत्र जारी किया था। इसी के आधार पर इरसाद ने आधार कार्ड में अपना पता बदलवाया। उसने समग्र आईडी के लिए भी आवेदन किया था। सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही बारीकी से जांच

ये भी पढ़ें :  सतना पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, ग्रामीणों की मांग पर आवास सर्वे के दिए निर्देश

सीएसपी ने कहा, 'आरोपी का नाम उसके आधार कार्ड से मेल नहीं खा रहा है। पुलिस उसके बाकी कागजात भी जांच रही है। अल्हादाखेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने भी पुलिस को शिकायत पत्र देकर जांच करने को कहा है।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment