सेना में भर्ती हुआ बांग्लादेशी घुसपैठिया, IB और राष्ट्रीय एजेंसियों ने संभाली जांच

इंदौर
 बांग्लादेशी नागरिक और रोहिंग्याओं की जांच कर रही मध्य प्रदेश की एसआइटी को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पड़ताल में न केवल कई बांग्लादेशी अवैध तरीके से इंदौर में रहते मिले, बल्कि यह भी पता चला कि ऐसी ही एक महिला का बेटा सेना में भर्ती हो गया है।

आइबी सहित अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों ने शुरू की जांच

एसआइटी की रिपोर्ट के बाद आइबी सहित अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। एसआइटी ने एक महिला को वापस बांग्लादेश भेज दिया है, जबकि दो अन्य महिलाओं को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें :  अब बांग्लादेशियों की बारी, 1008 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए, सीकर से 148 घुसपैठिए जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से डिपोर्ट

बता दें कि पुलिस मुख्यालय से मिली गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी इंटेलिजेंस डॉ. हंसराज ने एसआइटी का गठन किया था। पिछले माह पुलिस का सात सदस्यीय दल बंगाल गया था, जहां पता चला कि इंदौर में कई बांग्लादेशी नागरिक फर्जी आधार और पैनकार्ड बनाकर रह रहे हैं।

सौरभ ने इंदौर में घर बना लिया

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के लिए एक सुरक्षित घर बनाने का प्लान, सैन्य कार्रवाई और अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता की आवश्यकता होगी

कॉकद्वीप (कोलकाता) का सौरभ दास भी उनमें एक है। वर्षों पूर्व घुसपैठ कर भारत आए उसके दादा आज भी बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रेलवे पटरी के समीप रहते हैं। सौरभ ने इंदौर में घर बना लिया और बांग्लादेशी युवती से शादी कर ली।

पुलिस ने युवती को शाजापुर से पकड़कर वापस भेज दिया, पर सौरभ गायब हो गया। इसी जांच में पता चला कि सौरभ की बहन प्रभा का एक बेटा सेना में भर्ती हो गया है।

ये भी पढ़ें :  56 साल तक बर्फ में दबे रहे चार फौजी, लेह जा रहे विमान में थे सभी सवार

डीसीपी ने बंगाल के बड़े अफसरों से बात की

बता दें कि बंगाल गई एसआइटी टीम का वहां रहवासियों ने न केवल विरोध किया, बल्कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और दिनभर थाने में बैठाकर रखा। डीसीपी ने बंगाल के बड़े अफसरों से बात की, तब कहीं एसआइटी के सदस्यों को छोड़ा गया।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment