Breaking : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने साधा CM योगी पर निशाना…एनकाउंटर के बाद सांसद ने इस अंदाज़ में दिया CM को लेकर बयान

न्यूज़ डेस्क, न्यूज़ राइटर, नई दिल्ली, 13 अप्रेल 2023

माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने  यूपी के सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने गुरुवार (13 अप्रैल) को कहा, “अजय बिष्ट का दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’ था. इसलिए उनके राज में इस तरह की पूर्ण अराजकता, जंगल राज, एनकाउंटर किलिंग हो रही है और आगे भी जारी रहेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “माननीय ठोक दो मुख्यमंत्री की हालिया एनकाउंटर किलिंग फिर से जंगल राज का जश्न मना रही हैं जिसे बीजेपी राम राज्य के रूप में पेश कर रही है.” उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया. इस दौरान असद का साथी और हत्याकांड का अन्य आरोपी गुलाम भी मारा गया.

ये भी पढ़ें :  इजरायली हमले में तीन पत्रकार हुए ढेर, लेबनान में दफ्तर पर ही आकर गिरीं मिसाइलें

झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारा

इस मामले को लेकर यूपी के विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद अहमद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार और विमल कुमार सिंह ने किया.

ये भी पढ़ें :  पुलिस की वर्दी में आर्केस्टा में नाच रही युवतियों का हाथ-बांह पकड़ने का मामला, कांस्टेबल और नगर सैनिक पर हुई ये कार्यवाही

 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें ब्रिटिश बुलडाग रिवॉल्‍वर तथा वाल्‍थर पिस्‍तौल शामिल है. उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री योगी ने कार्रवाई में शामिल एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को बधाई दी है. इस एनकाउंटर की कई नेताओं ने आलोचना करते हुए सवाल भी उठाया है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment