जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटा, अब तक 6 लोगों की मौत, कई लापता

कठुआ 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र के घटी गांव और आसपास के दो अन्य स्थानों पर हुई। अचानक आई बाढ़ से घटी गांव का संपर्क टूट गया। हालांकि, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में धनतेरस पर दिखेगा तूफान दाना का असर, बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहता है IMD

अधिकारियों ने बताया कि 6 शव बरामद किए गए हैं, जबकि छह लोगों को घायल अवस्था में बचाया गया है। सभी घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही किश्तवाड़ ज़िले में बादल फटने की एक भयावह घटना में 60 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के पीछे सेहत या कुछ और? बीजेपी सांसदों से कोरे कागज पर साइन...

उन्होंने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बगड़ और चंगड़ा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवां-हुटली में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई, लेकिन किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसने लोगों से जलाशयों से दूर रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अभद्र टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट इलाहाबादिया को लताड़ा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment