CM विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा 21 अगस्त को, जापान-दक्षिण कोरिया से इंवेस्टमेंट बढ़ाने की उम्मीद

रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने प्रदेश को वर्ल्ड स्टेज पर विशिष्ट पहचान दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विदेश दौरा कार्यक्रम तय हुआ है। 21 अगस्त से 10 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। बतौर मुख्यमंत्री यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। इस दौरान वे जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। प्रदेश के विकास के लिए यह दौरा काफी मायनों में खास माना जा रहा है।

दरअसल, सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार जापान के ओसाका में 13 अक्टूबर 2025 तक वर्ल्ड एक्सपो 2025 आयोजित हो रही है। इसमें छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर और विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विशेष आमंत्रण मिला है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में पुलिस जवान की मौत, रायगढ़ में वाहन पलटने से 2 लोगों ने तोड़ा दम

विदेश दौरे का निवेश का उद्देश्य
सीएम के पहले विदेश दौरे का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है। दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि इन बिजनेसमैन को प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सीएम साय के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  New Rule 1st February : कल से बदलेंगे ये नियम, घरेलू गैस की कीमत से लेकर बैंकिंग नियम में होगा बड़ा बदलाव

ये रहेगा यात्रा का शेड्यूल
सीएम साय 21 अगस्त की सुबह रायपुर से दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में आयोजित होने वाली एक दो बैठकों में शामिल होंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट से शाम के समय जापान के लिए उड़ान भरेंगे। यहां एक्सपो कार्यक्रम के चलते सीएम की व्यस्तता अधिक रहेगी।
इस आयोजन में 160 से अधिक देश और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हो रहे हैं। इसके चलते सीएम लोकल उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे दक्षिण कोरिया के दौरे के लिए रवाना होंगे। उनका विदेशी दौरा 21 अगस्त से 31 अगस्त तक रहने वाला है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, संक्रमण के लक्षणों की निगरानी के लिए जारी किया नया प्रोटोकॉल

प्रदेश के विकास की ओर खास कदम
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भागीदारी न केवल राज्य की सांस्कृतिक और तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगी। बल्कि छत्तीसगढ़ को औद्योगिक विकास के विश्व मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश-अनुकूल कारोबारी केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान को और सुदृढ़ करेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment