रोहित की MI का धमाकेदार खेल जारी… लगातार छठी जीत से टॉप पर पहुंची मुंबई , राजस्थान बाहर

जयपुर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-50 में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों से हरा दिया. 1 मई (गुरुवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16.1 ओवरों में 117 रनों पर सिमट गई.

मुंबई इंडियंस की लगातार छठी जीत

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार छठी जीत रही. मुंबई के अब 11 मैचों में सात जीत से कुल 14 अंक हो चुके हैं और वो बेहतर नेट-रनरेट के कारण अंकतालिका में पहले नंबर पर आ चुकी है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में आठवीं हार रही और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. राजस्थान से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह आउट हो गई थी. देखा जाए तो मुंबई ने इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 साल बाद जीत हासिल की है.

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उसने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया, जो खाता खोले बगैर दीपक चाहर का शिकार बने. फिर ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल (13) को बोल्ड कर दिया. बोल्ट ने नीतीश राणा (9) को भी चलता कर दिया, जिससे राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन हो गया.

ये भी पढ़ें :  संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में निकलेगी 'संविधान दिवस पदयात्रा'- मंत्री सारंग

जसप्रीत बुमराह भी कहां पीछे रहने वाले थे. बुमराह ने पारी के 5वें ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान रियान पराग (16) और शिमरॉन हेटमायर (0) को आउट करके राजस्थान की हालत खस्ता कर दी. इसके बाद 8वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने 'इम्पैक्ट सब' शुभम दुबे (15) को आउट कर दिया, जिससे राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 64 रन हो गया.

राजस्थान रॉयल्स के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन (27 गेंद, 2 चौके और 2 सिक्स) बनाए. मुंबई की ओर से 'इम्पैक्ट सब' कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं हासिल हुईं. हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर ने भी एक-एक विकेट प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें :  World Cup 2023 : वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी, रायपुर में मैच को लेकर ये है बड़ा अपडेट

13 साल पर जयपुर में मुंबई को मिली जीत
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रायन रिकल्टन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारियों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या के नाबाद 48-48 रनों का योगदान रहा। इसके बाद एमआई की गेंदबाजी ने आरआर को 16.1 ओवर में मात्र 117 रनों पर समेट दिया, जिससे जयपुर में उनकी 2012 के बाद पहली जीत दर्ज हुई। मुंबई की इस शानदार जीत ने उनकी नेट रन रेट को 1.274 तक पहुंचा दिया, जो टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है। दूसरी ओर, इस करारी हार ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया।

रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। आइये, ऐसे में आपको बताते हैं आरआर की हार के 5 विलेन के बारे में, जिनकी वजह से टीम यह मैच गंवा बैठी। अगर वह बेहतर प्रदर्शन करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

जोफ्रा आर्चर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने कोई विकेट भी नहीं झटका। उन्होंने 4 ओवर में 10.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 42 रन खर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प्रभावित हुए क्लाइव लॉयड, कहा- उनके जैसे और पीएम चाहिए

नीतीश राणा

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश राणा भी 11 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए। वह आरआर के बैटिंग लाइन अप की अहम कड़ी हैं। इतने बड़े रनचेज में टीम को उनकी काफी जरूरत थी।
ध्रुव जुरेल

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल ने भी निराश किया। उनकी टीम मुश्किल में थी जब वह बल्लेबाजी करने आए थे। लेकिन वह राजस्थान को इस मुश्किल से नहीं निकाल पाए और 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए।
रियान पराग

राजस्थान की कप्तानी कर रहे रियान पराग का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा। वह 8 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह की तेज तर्रार बाउंसर ने उनकी पारी को समाप्त किया।
फजलहक फारूकी

अफगानिस्तान के पेसर फजलहक फारूकी भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 54 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं लिया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment