गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा घमाशान, जाने कैसा रहेगा मिजाज

नई दिल्ली
गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 51वां मैच आज यानी शुक्रवार, 2 मई को अहमदाबाज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात वर्सेस हैदराबाद मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और पैट कमिंस- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने का शानदार मौका है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी। अगर आज SRH हारा तो उनपर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक जाएगी। आईए एक नजर GT vs SRH पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-
GT vs SRH पिच रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :  विदाई समारोह : डीजीपी सुधीर सक्सेना की विदाई परेड की कमांडर और कोई नहीं उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना होंगी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है, यहां गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में कुछ मदद मिलती है, इसके बाद बल्लेबाज ही धाक जमाते हैं। हालांकि, अहमदाबाद में इस्तेमाल की जाने वाली कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं, जिनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों का मिश्रण शामिल है, जो अंततः यह निर्धारित कर सकता है कि सतह कैसे खेलेगी। काली मिट्टी की पिच पर 180-190 के आसपास का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है। और लाल मिट्टी की पिच पर 210-220 के आसपास का स्कोर एक विजयी स्कोर हो सकता है। इस मैदान पर अब तक आठ पारियों में से पांच में टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। ध्यान देने योग्य आंकड़ा यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक यहां चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों के कप्तानों की नजरें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर होगी।

ये भी पढ़ें :  अब दिल्ली से फाइनल होंगे जिला अध्यक्ष, संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की नई रणनीति

नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े
मैच- 39
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 18 (46.15%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 21 (53.85%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 18 (46.15%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 21 (53.85%)
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 204/3
प्रति विकेट औसत रन- 28.45
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 172.35

ये भी पढ़ें :  बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में रामनवमी की धूम, बुंदेली बधाई गीत पर झूमें श्रद्धालु

GT बनाम SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 5 ही मैच खेले गए हैं जिसमें जीटी ने 3 बार जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं हैदराबाद को इस दौरान 1 ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment