वरुण चक्रवर्ती ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, चहल को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली
कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वरुण ने इस मुकाबले के दौरान आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में वरुण ने रविंद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वरुण ने चेन्नई के खिलाफ मैच में चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें :  पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के पास टॉप-2 की दावेदारी के लिए आखिरी मौका बचा, दिलचस्प जंग जारी

वरुण चक्रवर्ती ने 83 मैचों में 100 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 20 रन देकर पांच विकेट रहा है। 2019 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए एक विकेट लिया था। वरुण चक्रवर्ती कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 82 मैचों में 99 विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे आंद्रे रसेल (124) और सुनील नरेन (208) हैं।

ये भी पढ़ें :  फिडे महिला वर्ल्ड कप: प्री-क्वार्टरफाइनल में चारों भारतीय खिलाड़ी टाईब्रेक में पहुंचीं

उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों की सूची में जगह बनाई। अमित मिश्रा और राशिद खान ने 83-83 पारियों में ये कारनामा किया। उन्होंने युजवेद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 84 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। वरुण चक्रवर्ती ने जारी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। वह कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा और जारी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश : दुष्कर्म की शिकार नाबालिगों के लिए सरकार की पहल को लेकर कांग्रेस ने किया हमला

आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 64 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 70 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। हर्षल पटेल ने 81 और भुवनेश्वर कुमार ने 81 पारियों में ये कारनामा किया

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment