पांव धोकर हिंदुओं की कराई गई घरवापसी…धर्मांतरण कराने वालों को दुर्ग में हिंदुओं ने दी बड़ी चोट

 

सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, दुर्ग, 23 अप्रैल, 2023

 

दुर्ग में सर्वहितकारिणी मानव सेवा संस्थान के और समस्त हिन्दू संगठनों के संयुंक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र रक्षा महासम्मेलन एवं विश्व कल्याण महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हिंदू स्वाभिमानी सूर्य कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव  एवं आर्य समाज के प्रांत प्रमुख आचार्य अंशुदेव आर्य, सुदूर हरियाणा से पधारे स्वामी देवानंद जी सरस्वती, क्षेममुनि जी, डॉक्टर कमल नारायण आर्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त प्रमुख संतोष गोलछा, पंडित ऋषि राज आर्य, पंकज भारद्वाज एवं सम्मेलन के संरक्षक डॉक्टर राहुल गुलाटी, डॉक्टर मानसी गुलाटी, बजरंगी रतन यादव, वीरांगना ज्योति आदि अनेकानक संगठनों से धर्म रक्षक पधारे।

इस सम्मेलन में अपने पिताजी के घर वापसी अभियान को निरन्तरता देते प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 100 परिवार की पाव धोकर घर वापसी कराई। यह दुर्ग में पहली घर वापसी कार्यक्रम है l

ये भी पढ़ें :  राजस्व मंत्री वर्मा ने तिल्दा-नेवरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

अपने उद्बोधन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा “धर्मांतरण देश तोड़ने में सबसे बड़ा खतरा, इसीलिए घरवापसी अति आवश्यक है, जब तक शरीर में प्राण है हम घर वापसी के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे।”

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment