यात्रियों को समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह , प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद

नई दिल्ली

भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई हमले शुरू हो गए हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं. उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयर इंडिया ने इस बीच एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सचेत किया है कि अगर उनकी उड़ानें शेड्यूल हैं तो वे समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं. एयरलाइन ने कहा है कि उड़ानों के प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :  प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले कुछ दिनों से सैकड़ों स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे, दिल्ली तक छात्रों का हल्लाबोल

एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने एयरपोर्ट्स पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें, ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें :  Video Dantevada Naxal Attack : नक्सली हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, मां गंगा से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना

अकासा एयर ने भी जारी की एडवाइजरी

एयर इंडिया की ही तरह अकासा एयर ने भी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके."

ये भी पढ़ें :  GST बदलाव से पहले रिटेलर्स की तैयारी, सस्ते सामान का स्टॉक तेजी से भर रहे दुकानदार

अकासा एयर ने कहा, "कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें. आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी. नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा…"
 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment