ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार का टेलीकॉम कंपनियों को सख्त आदेश, आपदा स्तर की तैयारी और नेटवर्क सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए

नई दिल्ली

भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई स्ट्राइक के बाद Dot ने सभी प्राइवेट और सरकारी टेलिकॉम कंपनियों को आपदा के स्तर की तैयारियां करने को कहा है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने कंपनियों को अपने नेटवर्क को ज्यादा सुरक्षित बनाने की बात भी कही है। दरअसल भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक्स का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से ये सख्त आदेश Dot की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी न हो बाधित

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें, तो Dot ने अपने आदेश में Airtel, Jio, BSNL और Vi को कनेक्टिविटी सुधारने की बात कही है। इसके लिए कंपनियों को आपस में मिल कर काम करने को भी कहा गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई बैठक में टेलिकॉम कंपनियों को बॉर्डर के इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी पर खासा ध्यान देने को कहा गया है। इसके अलावा इन कंपनियों को उन जगहों की लिस्ट बनाने के लिए भी कहा गया है जिन्हें आपात स्थिति में हर हाल में चालू रखा जा सके।

ये भी पढ़ें :  पांचवी जनरेशन के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट कार्यक्रम परियोजना के कार्यान्वयन माडल को दी मंजूरी

पत्र में कही गई ये बात

अपने पत्र में दूरसंचार मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 100 किलोमीटर के अंदर BTS जगहों के बिना किसी रुकावट के कामकाज को को जारी रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा टेलिकॉम कंपनियों को बिना किसी समस्या के कनेक्टिविटी को बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्हें खास तौर पर राज्य और जिला स्तर के आपातकालीन संचालन केंद्रों की कनेक्टिविटी को बनाए रखने पर जोर दिया है।

ये भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने मीटिंग में ये बात कही, तीन साल बाद यमुना नदी का पानी पीने लायक होना चाहिए

क्या है इंट्रा सर्किल रोमिंग

बता दें कि किसी भी आपत स्थिति में टेलिकॉम कंपनियां Intra Circle Roaming इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस शुरू करती हैं, जिसकी वजह से नेटवर्क कनेक्टिविटी में यूजर्स को दिक्कत नहीं आती। उड़ीसा में पिछले साल आए चक्रवात के दौरान भी इस सर्विस को शुरू किया गया था। इसकी वजह से चक्रवात के समय भी लोगों को कनेक्टिविटी की समस्या नहीं आई। इस सर्विस की वजह से आपात स्थिति में अपना नेटवर्क न होने पर भी लोग किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क इस्तेमाल करके कॉल मिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  केजरीवाल ने बड़ा वादा किया, अगर केंद्र सरकार जमीन दे दे तो दिल्ली सरकार वहां सफाई करमचारियों के लिए घर बनवा देगी

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment