छतीसगढ़ के फायर ब्रांड नेता विमल साहू ने आज 1 मई को हवाई जहाज में बासी खाकर ‘बोरे-बासी तिहार’ को सफल बनाने की अपील की

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, कसडोल/रायपुर, 01 मई, 2023

कसडोल/रायपुर। विमल साहू ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने-अपने स्तर पर बोरे-बासी उत्सव मनाकर इस आयोजन को सफल बनाने और श्रमिक भाईयों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में बोरे-बासी खाने का विशेष चलन है और यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान कराने का श्रेय किसी को जाता है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर अमेरिका जैसे देश में भी इस बारे में शोध किया जा रहा है। मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा देश-दुनिया के लोगों को छत्तीसगढ़ के इस सुपरफूड से परिचय कराया गया है। ऐसे कार्यक्रमों से वर्तमान पीढ़ी भी इससे अवगत होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी जो समृद्ध परम्परा, संस्कृति तथा खान-पान से संबंधी खास बात है, आने वाली पीढ़ी इसके बारे में अच्छे से जान सकेगी।

ये भी पढ़ें :  स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

विमल साहू पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश के सिरसा शहर में पारंपरिक तौर पर बासी खाया था जो पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल हुआ था, विमल साहू छत्तीसगढ़िया वाद को बढ़ाने और दिशा निर्देश को पूरा करने के लिए जहां पर भी होते हैं वह निश्चित रूप से पार्टी के निर्देश का पालन करते हैं जो सुर्खियां बन जाती है, इस साल भी हवाई जहाज में बासी खाकर बासी को गांव के खेत से लेकर हवाई जहाज तक छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति,तिहार को पहुंचाने का काम विमल साहू ने किया है जिसकी प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है।

विमल साहू हमेशा ही लीक से हटकर काम करते हैं जो कांग्रेस पार्टी सहित दूसरे पार्टी के लोगों को तथा आम जनता को भी की तरफ जोड़ कर रखती है जिसके कारण विमल साहू ब्लाक जिला प्रदेश और देश भर में लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। विमल साहू पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य के रूप में जाने जाते हैं, सरल, सौम्य ,निर्विवाद, छवि सबको लेकर चलने के कारण विमल साहू सब के दिलों पर छाए रहते हैं, स्वास्थ्य ,शिक्षा और सहयोग में कोई भी व्यक्ति निराश होकर उनके पास से नहीं जाते हैं ,उनसे जो बन पड़ता है निश्चित रूप से सहयोग करते हैं।कसडोल विधानसभा के एक छोटे से गांव तुरमा आजकल चर्चा का विषय विमल साहू के नाम से बना रहता है गांव के लोग भी साहू के कार्यों से गौरवान्वित महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें :  CG Weather Update : झुलसाने वाली गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! कल से और बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव हैं। पार्टी सर्वे , एल आई बीसर्वे और आम जनता के सर्वे में लगातार टॉप 2 में अपना नाम बनाए रखने के कारण भी विमल साहू चर्चा में बने रहते हैं देश के बड़े नेताओं से लेकर गांव के आम कार्यकर्ताओं तक विमल साहू की चर्चा होते रहती है आज फिर इन्होंने हवाई जहाज पर बासी खाकर एक बार फिर से चर्चा में बने हुए है। यह भी जानना जरूरी है कि छत्तीसगढ़ में अभी सबसे ज्यादा भूपेश बघेल जी की योजनाओं का प्रचार प्रसार विधानसभा में वॉल पेंटिंग किसी का हुआ है तो वह विमल साहू का है वह कसडोल से लेकर रायपुर और दिल्ली तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं और चर्चा का विषय में बने रहते हैं।

ये भी पढ़ें :  पामलूर के जंगल में हुई मुठभेड़ किस्टाराम एरिया कमेटी का 1 नक्सली ढेर

हर बार की तरह इस बार भी हवाई जहाज में बासी खाकर फिर से चर्चा में बने हुए है। हमेशा से ही हटकर कार्य करना विमल साहू का पहचान बन गया है चाहे करोना के समय हो, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, गोवा का चुनाव हो या फिर कश्मीर में जाकर झंडा फहराना हो या फिर अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन करना हो विमल साहू का एक अलग आईडेंटिटी बनी हुई है, पार्टी के निर्देशों को अलग-अलग तरीके से इनोवेटिव आइडिया लेकर करने के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment