CM भूपेश ने किया झीरम के शहीदों को याद… की विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 25 मई, 2023

रायपुर। झीरम घाटी में हुए अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक नरसंहार को आज दस साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए शहीद नेताओं और जवानों की शहादत को प्रणाम किया है। उन्होंने लिखा है कि आज जब झीरम श्रद्धांजलि दिवस मना रहे है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य को शांति का टापू बनाने अपनी शपथ दोहराते हैं।

ये भी पढ़ें :  CG NEWS : CM विष्णुदेव साय के सुशासन का असर, एक फोन पर समस्या का होगा समाधान, समस्या का निदान होने पर भावेश बेन ने सीएम साया का जताया आभार

आपको बता दें कि झीरम घाटी नक्सली हमले की दसवीं बरसी पर आज प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा। दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली जाएगी। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर में जगदलपुर जाएंगे और झीरम घाटी मेमोरियल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  Bijapur Naxal Attack : कांग्रेस विधायक के काफिले पर नक्सली हमला, नुक्कड़ सभा कर वापस लौटते वक्त हमला

इधर झीरम नक्सल हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेता योगेंद्र शर्मा की पत्नी और कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआईए से एसआईटी को दस्तावेज दिलाएं, साथ ही पूर्व CM रमन सिंह के भी नार्को टेस्ट की उन्होंने मांग की है।

न्यूज राइटर की टीम शहीद नेताओं और जवानों की शहादत को प्रणाम करता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment