MP Board Result 2023 : एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज, ऐसे करें चेक

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, भोपाल, 25 मई, 2023

एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आज जारी होने वाले हैं। इसकी घोषणा खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने की है। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार दोपहर 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। संभागीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास भी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें :  उत्पादक प्लालस्टिक वेस्ट के प्रबंधन की चिंता करें : मंत्री काश्यप

बता दें प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। अंक भी आनलाइन दर्ज हो गए है। अब सिर्फ घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

 

बच्चों में देखी जा रही उत्सुकता

जैसे ही विद्यार्थियों को पता चला है कि आज बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने वाले हैं तभी से बच्चों में परिणामों को जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। कुछ ने पहले से ही घरों में पार्टी की तैयारी कर ली है तो कुछ ने घर में मीठा और पकवान बनवाने कह दिया है। वहीं कई विद्यार्थियों की धड़कनें भी आज परीक्षा परिणामों को लेक तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें :  उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य धार्मिक नगरों में 1 अप्रैल से की जा रही है शराबबंदी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपने रोल नंबर सहित मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज करके सबमिट करें। रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

रुक जाना नहीं से फिर दे सकते हैं परीक्षा

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंत्री काश्यप ने अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में प्राप्त स्वर्ण पदक किया भेंट

वहीं शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बच्चे निराश नहीं हों जिनके परीक्षा परिणाम खराब या वे उत्तीर्ण न हो पाएं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए शासन रुक जाना नहीं योजना के नाम से फिर परीक्षा कराएगी जिसमें वे बच्चे दोबारा परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment