Bilaigarh Crime News : खौफनाक वारदात! सिर कटी लाश लेकर चार पहिया वाहन में घूमता रहा शख्स, फिर लगी पुलिस को भनक और दहल उठा इलाका

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, बिलाईगढ़, 24 मई, 2023

 

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गगोरी में खौफनाक हत्या की घटना सामने आई है। जहां आरोपी खुलेआम गांव में एक व्यक्ति का सर को धड़ से अलग कर डेड बॉडी लेकर छोटा हाथी वाहन में घूम रहा था। गांव पहुंचकर अपनी मौसी मां को डेड बॉडी के बारे में सूचना भी दी।

ये भी पढ़ें :  बड़ा खुलासा : Diary ने खोले राज़..लिव इन में रहकर प्रेमी से परेशान थी युवती..की थी आत्महत्या..प्रेमिका के शव के साथ दो दिन तक सोता रहा प्रेमी युवक

 

जिसके बाद गांव में आग की तरह या घटना फैल गई और मौके पर पहुंची सरसीवा पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर लिया,
जिसके बाद आगे की जांच की जा रही है।

अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, हत्या को अंजाम क्यों दिया गया इस बात का पता नहीं चल पाया है। इस घटना को देखकर गांव के लोगों के बीच दहशत फैली हुई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment