महिलाएं अब दिन-रात बेखौफ होकर घर से बाहर निकल सकेंगी, जटायु का कवच ऐसे करेगा सुरक्षा

मुरादाबाद
महिलाएं अब दिन-रात बेखौफ होकर घर से बाहर निकल सकेंगी। यूपी के मुरादाबाद में नगर निगम जल्द ही जटायु का सुरक्षा कवच लॉच करने वाला है। इसके तहत अब शहर की ड्रोन तकनीक से निगरानी की जाएगी। खराब पड़ी गाड़ी को कंट्रोल कमांड सेंटर में तब्दील किया गया है। हाईटेक कंट्रोल सिस्टम लगाकर उन्हें ड्रोन कैमरों से जोड़ा गया है। इन्हीं कैमरों के जरिए निगम पूरे महानगर पर ड्रोन के जरिए पैनी नजर रखेगा।

इसमें सैनिटाइजेशन, सिक्योरिटी, सेफ्टी, सर्विलांस और सर्विस के कार्य शामिल हैं। नगर निगम सुरक्षा के साथ ही इन कैमरों का इस्तेमाल शहर की सफाई व्यवस्था में भी करेगा। अलग-अलग स्थानों पर किए गए अतिक्रमण पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था और शहर में आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को ड्रोन से सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रोजेक्ट जटायु को खासकर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बेहद खास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  आने वाले दिनों में मॉनसून के आने से और गर्मी से राहत मिलेगी, जल्द आने वाला है मॉनसून: मौसम विभाग

स्कूल-कॉलेज के समय होने वाले अपराधों पर भी ड्रोन के जरिए पैनी नजर रखी जा सकेगी। समय रहते कार्रवाई भी की जा सकेगी। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट जटायु से महानगर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, साथ ही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इस प्रोजेक्ट को आईसीसीसी कमांड सेंटर से भी जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें :  महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके के फ्रॉड से बचाने के लिए प्रदेश की पुलिस ने किए पुख्ता बंदोबस्त

क्राइम कंट्रोल में अहम भूमिका निभाएगा जटायु प्रोजेक्ट
जटायु प्राजेक्ट महानगर में क्राइम कंट्रोल में भी अहम भूमिका निभाएगा। जटायु । जटायु टीम रात में भी ड्रोन से निगरानी करेगी। अलग-अलग समय पर उन इलाकों में में विशेष नजर रखी जाएगी, जहां रात के समय अपराध अधिक होते हैं, इसके लिए निगम ने दो तकनीकी ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई है, जिन्हें ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से ड्रोन उड़ाने की अनुमति के लिए भी आवेदन किया गया है। अनुमति मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा, अचानक आग लगने से 5 लोगों की मौत

नगर निगम,नगर आयुक्त, दिव्यांशु पटेल ने इस बारे में कहा कि प्रोजेक्ट जटायु महानगर की सुरक्षा कवच को और मजबूत करेगा। इस प्रोजेक्ट से शहर की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment