चार जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव उमरिया दौरे पर आएंगे, पाली में होगा पेशा प्रतिनिधियों का सम्मेलन

उमरिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 4 जून को उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र पाली विकासखंड में आयोजित होने वाले पेशा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों के सम्मेलन के अवसर पर होगा। यह आयोजन राज्य शासन की आदिवासी कल्याण नीतियों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इस सम्मेलन में 30,000 से अधिक पेशा प्रतिनिधियों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। न केवल उमरिया, बल्कि शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों की पेशा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन पंचायती राज व्यवस्था के तहत पेशा कानून (PESA Act) के क्रियान्वयन और ग्राम स्वशासन को बल देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री यादव की मौजूदगी में प्रारंभ होगी ‘वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

पंचायती राज संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा इस आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन को आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भेजे गए हैं। उमरिया जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को सम्मेलन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें :  अनूपपुर जिला मुख्यालय के रिक्त भूमि पर होंगे विकास कार्य

इस संबंध में जनपद पंचायत पाली के सीईओ कुंवर कन्हाई ने जानकारी दी कि आयोजन स्थल को लेकर प्रारंभिक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी आयोजन स्थल का अंतिम चयन नहीं हुआ है, लेकिन गौरैया और मालियागुड़ा पंचायतों में से किसी एक स्थान को संभावित स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। दोनों स्थानों का निरीक्षण किया जा चुका है और जल्द ही स्थल की अंतिम घोषणा कर दी जाएगी। सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच निर्माण, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा आदि को लेकर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

ये भी पढ़ें :  यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने मामले की सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, याचिकाकर्ता ने तत्काल ही शीघ्र सुनवाई का आवेदन दिया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment