मुंबई ने GT को किया बाहर, अब क्वालिफायर-2 में पंजाब से टक्कर, सुदर्शन की पारी बेकार

 मुल्लांपुर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 20 रनों से हरा दिया. 30 मई (शुक्रवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी.

अब क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी MI

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. वहीं गुजरात टाइटन्स टूर्नामेंट से आउट हो गई. क्वालिफायर-2 मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. क्वालिफायर-2 मुकाबले की विजेता का फाइनल में सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 3 जून को होगा.

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान शुभंमन गिल (1) का विकेट गंवा दिया. शुभमन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने 64 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. कुसल मेंडिस 20 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की बॉल पर हिटविकेट आउट हुए.

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश के चित्रकूट को 750 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

यहां से साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने गुजरात टाइटन्स को मैच में वापस ला खड़ा किया. सुंदर-सुदर्शन की पार्टनरशिप को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा. वॉशिंगटन सुंदर 48 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. सुंदर ने 24 गेंदों की पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए.

यहां से साई सुदर्शन पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वो तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. सुदर्शन ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 49 गेंदों पर 80 रन बनाए. सुदर्शन के आउट होने के समय गुजरात का स्कोर 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन था.

'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे शेरफेन रदरफोर्ड (24) ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें पवेलियन लौटा दिया. यहां से गुजरात टाइटन्स की जीत मुश्किल हो गई. आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 24 रन बनाने थे, लेकिन 'इम्पैक्ट सब' अश्विनी कुमार ने उस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और शाहरुख खान (13 रन) का विकेट भी झटका.

ये भी पढ़ें :  संजय मांजरेकर को भरोसा: मैनचेस्टर टेस्ट में फिर रन बरसाएंगे शुभमन गिल

रोहित शर्मा ने IPL एलिमेनटर में की रिकॉर्ड्स की बारिश

मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने 50 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. रोहित को प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया.

गेल के क्लब में मिली एंट्री…

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. यह उनके आईपीएल करियर की 47वीं फिफ्टी रही. रोहित ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए. यही नहीं रोहित शर्मा ने आईपीएल में 300 छक्के भी पूरे किए. रोहित कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 357 छक्के लगाए थे.

ये भी पढ़ें :  पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा- लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने रची थी जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की साजिश

देखा जाए तो रोहित शर्मा ने अपनी 266वीं आईपीएल पारी में 7000 रन पूरे किए हैं. रोहित आईपीएल में 7 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. कोहली ने अबतक 266 मैचों में 39.53 की औसत से 8618 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 8 शतक और 63 अर्धशतक निकले.

रोहित शर्मा ने अपनी शानदार इनिंग्स के दौरान जॉनी बेयरस्टो (47 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान रोहित को दो जीवनदान भी मिले.  पहले गेराल्ड कोएट्जी और फिर कुसल मेंडिस ने उनका कैच टपकाया. रोहित-बेयरस्टो के दम पर मुंबई ने पावरप्ले में 79 रन बनाए.

IPL प्लेऑफ में  पावरप्ले में बेस्ट स्कोर
100/2 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई (वानखेड़े), 2014 क्वालिफायर-2
84/1- डेक्कन चार्जर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, सेंचुरियन, 2009 सेमीफाइनल
79/0- मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स, मुल्लांपुर, 2025 एलिमिनेटर

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment