शेयर बाजार गिरा … सेंसेक्स 700 अंक फिसला, रिलायंस से HDFC तक बिखरे ये 10 स्टॉक

मुंबई

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) रेड जोन में खुलने के बाद महज दो मिनट के भीतर ही 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी अपने पिछले बंद की तुलना में बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुआ. इस बीच शुरुआती कारोबारी में ही देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) 1.50 फीसदी के, HDFC Bank Share 1.60% और Tata Steel Share 1.52% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहहे थे.  

ये भी पढ़ें :  भारत की तीन संस्थाओं को अमेरिका ने परमाणु प्रतिबंध सूची से हटाया

 खुलते ही धराशायी हो गए इंडेक्स
शेयर मार्केट (Share Market) सोमवार को खराब शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 81,451.01 की तुलना में फिसलकर 81,214.42 के लेवल पर ओपन हुआ और महज कुछ मिनटों में ही इसमें गिरावट और तेज हो गई और Sensex 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 80,688.77 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आने लगा. बात एनएसई के निफ्टी इंडेक्स की करें, तो ये भी सेंसेक्स की तरह ही खुलते ही धड़ाम नजर आया. Nifty ने अपने पिछले बंद 24,750.70 के लेवल से टूटकर 24,669.70 पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में 24,539.30 के लेवल तक गिर गया.

ये भी पढ़ें :  केरल को 8900 करोड़ की पीएम मोदी ने दी सौगात

दिग्गज कंपनियों के शेयर बिखरे
बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार के दौरान दिग्गज भारतीय कंपनियों के शेयर खुलते ही बिखरे हुए नजर आए और Reliance से लेकर HDFC Bank तक के शेयर टूट गए. खबर लिखे जाने तक मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का शेयर 1.50% फिसल गया (Reliance Stock Fall), तो वहीं HDFC Bank Share (1.60%), Tata Steel Share (1.52%), Tech Mahindra Share (1.80%), HCL Tech Share (1.77%), Titan Share (1.40%), Maruti Share (1.30%) और Infosys Share (1.27%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा Tata Motors Share (1.20%) और LT Share (1.21%) की गिरावट में ट्रेड कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :  शिमला में अवैध निर्माण पर संग्राम, सड़कों पर उतरे लोग, विधानसभा में भी बवाल

शुक्रवार को रेड जोन में बंद हुआ बाजार
बीते सप्ताह बाजार में जो उतार-चढ़ाव देखने को मिला, उसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 270.07 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट में रहा. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 182.02 अंक फिसलकर 81,451.01 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) बड़ी गिरावट लेकर रेड जोन में बंद हुआ था. निफ्टी अपने पिछले बंद 24,833.60 के लेवल से फिसलकर 24,812.60 पर ओपन हुआ था और Share Market क्लोज होने पर ये 288.65 अंक या 1.15% की गिरावट लेकर 24,750.70 पर बंद हुआ था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment